संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा। इससे पहले विपक्षी दलों ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी। नई दिल्ली में संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने यह जानकारी दी।
मानसून सेशन का तिथि हमने तय किया है। हम राष्ट्रपति जी को प्रपोजल भेजेंगे समन करने के लिए 21 जुलाई से 12 अगस्त तक मानसून सेशन को चलाने का हमने डेट तय किया है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला संसद सत्र होगा।