अमेरिकन एयरलाइन्स के विमान और सेना के एक हेलीकॉप्टर के हवा में टकराने से इनमें सवार सभी 67 लोगों की मौत
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पुष्टि की है कि वाशिंगटन डीसी में अमेरिकन एयरलाइंस के जेट विमान और हेलीकॉप्टर दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है। विमान में 64 यात्री और आर्मी ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर में तीन सैनिक सवार थे। कल रात विमानन आपदा पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि प्रशासन दुर्घटना के कारणों का पता लगाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा ना हों।