रोमानिया और बुल्गारिया अगले वर्ष पहली जनवरी से यूरोपीय संघ के सीमा-मुक्त शेंगेन क्षेत्र में पूरी तरह शामिल होने को तैयार
रोमानिया और बुल्गारिया अगले वर्ष पहली जनवरी से यूरोपीय संघ के सीमा-मुक्त शेंगेन क्षेत्र में पूरी तरह शामिल होने को तैयार हैं। यूरोपीय संसद की अध्यक्ष रॉबर्टा मेट्सोला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दोनों देशों के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मजबूत शेंगेन अधिक सुरक्षित और एकजुट यूरोप का प्रतीक है।
सीमा-मुक्त शेंगेन क्षेत्र 42 लाख 50 हजार से अधिक यूरोपीय संघ के नागरिकों, तथा गैर यूरोपीय संघ नागरिकों और वहां आने वाले पर्यटकों को मुक्त आवाजाही की गांरटी देता है।