अखिल भारतीय शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचारों की निंदा की
अखिल भारतीय शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने बंगलादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों की निंदा की है। लखनऊ के बड़ा ईमामबाड़ा में शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की वार्षिक बैठक में बंगलादेश और नेपाल के उलेमा और मुस्लिम विद्वान भी शामिल हुए। बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध सशक्त अभियान चलाया जाना चाहिए। बांग्लादेश के मयमन सिंह ज़िले में इस महीने कथित ईश निंदा के आरोप में दीपू चन्द्र दास को जिन्दा जला दिया गया था। 24 दिसम्बर को अमृत मंडल उर्फ सम्राट की भी राजबाड़ी में भीड़ ने हत्या कर दी थी।
इस बीच, बंगलादेश अल्पसंख्यक मानवाधिकार कांग्रेस ने कहा है कि इस वर्ष जून से दिसंबर के बीच बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ ईशनिंदा आरोपों की 71 घटनाएं सामने आईं। मानवाधिकार संगठन ने चांदपुर, चट्टोग्राम, दिनाजपुर, लालमोनिरहाट, सुनामगंज, खुलना, कोमिला, गाजीपुर, तंगेल और सिलहट सहित 30 से ज़्यादा जिलों में ऐसे मामले दर्ज किये।





