insamachar

आज की ताजा खबर

All preparations complete for the second and final phase of assembly elections in Bihar tomorrow.
चुनाव भारत मुख्य समाचार

बिहार में कल होने वाले दूसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के मतदान की सभी तैयारियां पूरी

बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। इस चरण में 20 जिलों के एक सौ 22 निर्वाचन क्षेत्रों में कल मतदान होगा। तीन करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता एक सौ 36 महिलाओं सहित एक हजार तीन सौ दो उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला करेंगे। मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे समाप्‍त होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ज्यादातर सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है।

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के 12 कैबिनेट मंत्रियों के भाग्य का फैसला होगा। जनतादल यूनाइटेड के प्रत्याशी और राज्य के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव सुपौल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, भाजपा प्रत्याशी और राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा मधुबनी जिले के झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में है। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रेम कुमार गया टाउन से आठवीं बार विधायक बनने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं जदयू प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता लेशी सिंह धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। विज्ञान और प्रौद्योगिकीमंत्री सुमित कुमार सिंह जदयू प्रत्याशी के रूप में जमुई के चकाई विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार औरंगाबाद की कुटुंबा जबकि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

पहले चरण के लिए हुए रिकार्ड 65 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतगणना 14 नवंबर को होगी। सुरक्षा कारणों से सात निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शाम पांच बजे समाप्‍त हो जाएगा। पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने कहा कि नेपाल से सटी सीमाओं और उत्‍तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड से लगने वाली अंतर्राजजीय सीमाओं को सील कर दिया गया है। नेपाल के जयनगर, मधुबनी और जनकपुर के बीच मैत्री एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी का परिचालन चुनाव संपन्‍न होने तक रद्द कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने पूरी चुनाव प्रक्रिया की निगरानी करने के लिए पटना के मुख्‍य चुनाव अधिकारी कार्यालय में उन्‍नत नियंत्रण और कमांड केन्‍द्र स्‍थापित किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *