insamachar

आज की ताजा खबर

All preparations completed for the third phase of Lok Sabha elections tomorrow
चुनाव भारत

लोकसभा चुनाव के कल होने वाले तीसरे चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस चरण में कल दस राज्‍य और एक केंद्रशासित प्रदेश सहित 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस चरण में असम की चार, बिहार की पांच, छत्‍तीसगढ़ की सात, गोवा की दो, गुजरात की 26, कर्नाटक की 14, मध्‍यप्रदेश की आठ, महाराष्‍ट्र की 11, उत्‍तर प्रदेश की दस, पश्चिम बंगाल की चार, दादर नगर हवेली की दो और जम्‍मू की एक सीट शामिल है।

तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदानकर्मियों को उनके गंतव्‍यों पर भेजा जा रहा है। इस चरण में उत्‍तर प्रदेश की दस लोकसभा सीटों और मध्‍य प्रदेश में नौ सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन निर्वाचन क्षेत्रों में आज चुनाव सामग्री वितरित की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में 7 संसदीय क्षेत्रों में कल वोट डाले जाएंगे। दुर्गम इलाकों के लिए मतदान दलों को कल रवाना किया गया। वहीं, अधिकांश मतदान दल आज रवाना किए जाएंगे।

गुजरात में निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लिए सुविधा बढाने और अधिक से अधिक लोगों को मतदान केंद्रों तक लाने के लिए कई नई पहल की हैं। राज्‍य की 25 लोकसभा तथा पांच विधानसभा सीटों पर कल मतदान होगा।

महाराष्ट्र में 11 लोकसभा सीटों पर कल मतदान होगा। हमारी संवाददाता ने बताया है कि राज्‍य में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया है कि क्षेत्र में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है।

असम की चार लोकसभा सीटों के लिए छह महिलाओं सहित कुल 47 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि राज्‍य से लगती अंतर्राष्‍ट्रीय सीमाओं को सील कर दिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *