insamachar

आज की ताजा खबर

US and China
अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों, बैटरी, स्टील, सोलर सेल्स और एल्युमिनियम पर भारी शुल्क लगाया

अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों, बैटरी, स्‍टील, सोलर सेल्‍स और एल्युमिनियम पर भारी शुल्‍क लगा दिया है। उनका कहना है कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि अमेरिकी श्रमिक अनुचित कारोबार प्रणालियों से प्रभावित नही हो रहे हैं। इनमें चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर सौ प्रतिशत शुल्‍क, सेमीकंडक्‍टर पर 50 प्रतिशत और इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी पर 25 प्रतिशत शुल्‍क शामिल है।

व्‍हाइट हाऊस के रोज गार्डन से राष्‍ट्र को किए गए अपने संबोधन में जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका किसी प्रकार की कार को खरीदना जारी रखेगा लेकिन यह इन कारों के लिए मार्केट को अनुचित तरीके से नियंत्रित करने की अनुमति चीन को कभी नही देगा।

उन्‍होंने कहा कि अमेरिका चीन से निष्‍पक्ष प्रतिस्‍पर्धा चाहता है ना कि विवाद। उन्‍होंने कहा कि वाशिंगटन अन्‍य किसी देश की तुलना में चीन के विरूद्ध 21वीं सदी की आर्थिक प्रतिस्पर्धा जीतने की स्थिति में है।

जो बाइडेन ने आरोप लगाया कि अमेरिकी सरकार ने वर्षो से चीनी कम्‍पनियों के कई उद्योगों में धन लगाया है। इनमें स्‍टील और एल्युमिनियम, सेमीकंडक्‍टर, इलेक्ट्रिक वाहन, सौर पैनल और ग्‍लव्स और मास्‍क जैसे प्रमुख स्‍वास्‍थ्‍य उपकरण शामिल हैं।

मौजूदा शुल्‍क वृद्धि चीनी उत्‍पादों में 18 बिलियन डॉलर की उगाही करेगी। इलेक्ट्रिक वाहन, स्‍टील और अल्‍युमिनियम तथा सोलर सेल्‍स पर शुल्‍क इस वर्ष से प्रभावी होगा तथा चिप्‍स पर शुल्‍क अगले वर्ष से प्रभावी होगा।

अमेरिकी ट्रेड प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने कहा कि प्रशासन ने पेइचिंग को पूर्व अधिसूचना दे दी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *