insamachar

आज की ताजा खबर

Health Ministry
वायरल न्यूज़

दो राज्यों में बच्चों की मौत के मामलों के बीच, केंद्र सरकार ने दो साल से कम उम्र के बच्चों को खांसी और सर्दी की दवाएं न देने या न लिखने का परामर्श जारी किया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सलाह दी है कि दो साल से कम उम्र के बच्चों को खांसी और सर्दी की दवा न दी जाए। मंत्रालय ने इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सेवा निदेशकों को एक पत्र लिखा है। परामर्श में कहा गया है कि आमतौर पर पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इन दवाओं की सलाह नहीं दी जाती है। इससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए खांसी और सर्दी की दवा का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक डाक्‍टर की सलाह तथा कड़ी निगरानी के बाद ही किया जाना चाहिए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *