insamachar

आज की ताजा खबर

Amid concerns over AI deepfakes, Elon Musk AI model Grok has implemented restrictions to prevent the explicit editing of real people photos.
अंतर्राष्ट्रीय

एआई डीपफेक को लेकर चिंताओं के बीच एलन मस्क के एआई मॉडल ग्रोक ने वास्‍तविक लोगों की तस्वीरों को अश्‍लील ढंग से एडिट करने पर रोक लगाई

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स के उपयोगकर्ता अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-एआई चैटबॉट ग्रोक की मदद से लोगों की तस्वीरों को आपत्तिजनक ढंग से एडिट नहीं कर पाएंगे। अश्‍लील डीपफेक को लेकर वैश्विक चिंताओं के बीच एलन मस्क के एआई मॉडल ग्रोक ने उपयोगकर्ताओं को वास्तविक लोगों की तस्‍वीरों को आपत्तिजनक ढंग से एडिट करने की अनुमति नहीं दी है। ये प्रतिबंध सभी उपयोगकर्ताओं पर लागू होगा।

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स ने बताया कि ऐसी फोटो बनाने की कोशिश करने वाले उपयोगकर्ताओं को स्थानीय कानूनों के अनुसार ब्‍लॉक कर दिया जाएगा। ग्रोक अभी भी आर-रेटेड फिल्मों के अनुरूप काल्पनिक वयस्कों की तस्‍वीरें एडिट करने की अनुमति देगा, लेकिन वास्तविक लोगों की तस्‍वीरें अश्‍लील रूप से एडिट नहीं की जा सकेंगी। यह कदम मलेशिया और इंडोनेशिया में प्रतिबंधों और ब्रिटेन के मीडिया नियामक, ऑफकॉम और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर जैसे सार्वजनिक हस्तियों सहित ब्रिटेन के अधिकारियों की आलोचना के बाद उठाया गया है। प्रधानमंत्री स्टारमर की एआई से बनाई गई आपत्तिजनक तस्‍वीर वाली एलन मस्क की पिछली पोस्ट ने इस आलोचना को और तूल दिया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *