insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi, accompanied by PM Lawrence Wong visited AEM, a leading Singaporean company in the semiconductor and electronics sector
अंतर्राष्ट्रीय बिज़नेस

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में अग्रणी सिंगापुर की कंपनी एईएम का दौरा किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में अग्रणी सिंगापुर की कंपनी एईएम का दौरा किया। इस यात्रा के दौरान उन्हें वैश्विक सेमीकंडक्टर मूल्य श्रृंखला में एईएम की भूमिका, इसके संचालन और भारत के लिए योजनाओं के संदर्भ में जानकारी दी गई। सिंगापुर सेमीकंडक्टर उद्योग संघ ने सिंगापुर में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम के विकास और भारत के साथ सहयोग के अवसरों से जुड़ी जानकारी भी प्रधानमंत्री मोदी को दी। इस अवसर पर, इस क्षेत्र की कई अन्य सिंगापुर की कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री ने सिंगापुर की सेमीकंडक्टर कंपनियों को 11-13 सितंबर 2024 को ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाली सेमीकॉन इंडिया प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

भारत में सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकोसिस्टम को विकसित करने के अपने प्रयासों और इस क्षेत्र में सिंगापुर की क्षमता को देखते हुए, दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सहयोग को विस्तार करने का निर्णय लिया है। भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज की दूसरी बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए सेमीकंडक्टर पर ध्यान केंद्रित करते हुए अत्याधुनिक विनिर्माण को एक स्तंभ के रूप में साझा करने पर सहमति व्यक्त की। दोनों पक्षों ने भारत-सिंगापुर सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम साझेदारी पर समझौता ज्ञापन को भी पूर्ण किया है।

इस सुविधा केंद्र में, दोनों प्रधानमंत्रियों ने सिंगापुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ओडिशा के विश्व कौशल केंद्र के भारतीय प्रशिक्षुओं के साथ-साथ सीआईआई-एंटरप्राइज सिंगापुर इंडिया रेडी टैलेंट प्रोग्राम के अंतर्गत भारत आए सिंगापुर के प्रशिक्षुओं और एईएम में कार्यरत भारतीय अभियंताओं के साथ भी वार्तालाप किया।

दोनों प्रधानमंत्रियों की यह यात्रा इस क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने के लिए दोनों पक्षों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस यात्रा में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री वोंग की सराहना की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *