ईरान में राष्ट्रपति चुनाव में कम मतदान के बीच राष्ट्रपति पद के लिए पांच जुलाई को दूसरे दौर का मतदान होगा।
ईरान में नए राष्ट्रपति के चुनाव में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मसूद पेज़ेश्क्यॉ और पूर्व मुख्य परमाणु वार्ताकार सईद जलीली पहले दौर में आगे चल रहे थे लेकिन अभी तक किसी को भी 50 प्रतिशत वोट नहीं मिले हैं। ईरान के चुनाव मुख्यालय के प्रवक्ता मोहसिन एस्लामी ने आज कहा कि मतदान 40 प्रतिशत रहा। कल के चुनाव में चार उम्मीदवारों में से किसी ने भी 50% से अधिक वोट हासिल नहीं किए, जिसके कारण 5 जुलाई को दूसरे दौर का मतदान होगा।