insamachar

आज की ताजा खबर

Amid rising tensions in West Asia, the US has decided to increase military presence in the region
अंतर्राष्ट्रीय

पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने क्षेत्र में सैन्य उपस्थिति बढ़ाने का फैसला किया

अमेरिका ने पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव को देखते हुए अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ाने का फैसला किया है। यह बदलाव इजरायल द्वारा हाल ही में हमास और हिजबुल्लाह के नेताओं पर किए गए हमलों के जवाब में पश्चिम एशिया में बढ़ती हिंसा को लेकर हुआ है। इन हमलों के बाद लगातार जवाबी कार्रवाई की धमकियां मिल रही थी। अमेरिका के रक्षा विभाग ने बयान में कहा कि रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने यूरोपीय और पश्चिम एशिया के क्षेत्रों में अतिरिक्त बैलिस्टिक मिसाइल और रक्षा-सक्षम क्रूजर तैनात करने का आदेश दिया है।

अमेरिका के रक्षा विभाग ने कहा है कि वह एक लड़ाकू जेट स्क्वाड्रन को पश्चिम एशिया में ले जाएंगे। अमेरिका के दो नौसेना विध्वंसक जहाज जो वर्तमान में मध्य पूर्व में हैं, वह लाल सागर के उत्तर में भूमध्य सागर की ओर बढ़ेंगे।

बुधवार को ईरान की राजधानी तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानियेह और मंगलवार को बेरूत में वरिष्ठ हिजबुल्लाह कमांडर फौद शुकुर की हत्या से लड़ाई के पूरी तरह से क्षेत्रीय युद्ध में बदलने का खतरा है, साथ ही ईरान ने भी अपने क्षेत्र पर हमले के बाद जवाब देने की धमकी दी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *