insamachar

आज की ताजा खबर

An all-party delegation led by Congress MP Dr. Shashi Tharoor met US Vice President J.D. Vance in Washington
भारत मुख्य समाचार

कांग्रेस सांसद डॉ.शशि थरूर के नेतृत्‍व में सर्वदलीय शिष्टमंडल ने वांशिंगटन में अमरीका के उपराष्‍ट्रपति जे.डी. वेंस से मुलाकात की

कांग्रेस सांसद डॉ. शशि थरूर के नेतृत्‍व में सर्वदलीय शिष्टमंडल ने कल रात वांशिंगटन में अमरीका के उपराष्‍ट्रपति जे.डी. वेंस से मुलाकात की। शशि थरूर ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने की दृष्टि से बातचीत रचनात्मक रही। डॉ. थरूर ने भारत में अमरीका के राजदूत केन जस्‍टर से भी आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष पर बातचीत की।

भारतीय जनता पार्टी सांसद रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्‍व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने ब्रसेल्स में बेल्जियम चैंबर्स रिप्रेजेंटेटिव के सदस्य पीटर डी. रोवर से मुलाकात की। मीडिया से बातचीत में रवि शंकर प्रसाद ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ एकजुटता व्‍यक्‍त करने के लिए पीटर डी. रोवर का आभार व्‍यक्‍त किया।

बहुत अच्छी मुलाकातें हुईं और पूरी व्यवस्था के लिए मैं एंबेसडर कुमार और उनकी पूरी टीम का बहुत अभिनंदन करता हूं। पूरे ब्रसेल्स में यूरोपीयन पार्लियामेंट में बेल्जियम के पदाधिकारियों विदेश विभाग यूरोपीयन पार्लियामेंट सबसे मिलने के बाद एक निष्कर्ष लगा कि आतंकवाद की चिंता से वह भी परेशान हैं।

आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुटता का संदेश पूरे विश्‍व तक पहुंचाने के लिए विभिन्‍न देशों में गए सात सर्वदलीय शिष्‍ट मंडलों में से पांच स्‍वदेश लौट आये हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *