insamachar

आज की ताजा खबर

army exposed the claim of the Pakistani army in its latest briefing
भारत मुख्य समाचार

सेना ने अपनी ताजा ब्रीफिंग में पाकिस्‍तानी सेना के दावे का भंडाफोड़ किया

सेना ने अपनी ताजा ब्रीफिंग में पाकिस्‍तानी सेना के दावे का भंडाफोड़ किया है। इसमें कुछ भारतीय समाचार चैनलों द्वारा भारतीय हवाई ठिकानों के नष्‍ट होने की बात स्‍वीकार करने का झूठा आरोप लगाया गया है। पत्र सूचना कार्यालय की फैक्‍ट चैक इकाई ने कहा कि पाकिस्‍तान साक्ष्‍य के तौर पर छेड़छाड़ वाली फुटेज दिखाकर अपने लोगों को गुमराह कर रहा है।

मीडिया ब्रीफिंग में कल पाकिस्‍तान के अंतर सेना जनसंपर्क महानिदेशक ने भारतीय समाचार चैनलों द्वारा प्रसारित पूर्ण मूल वीडियो क्लिप के एक छोटे और संपादित अंश का इस्‍तेमाल किया।

भारतीय समाचार चैनलों द्वारा वास्‍तविक फुटेज में भारतीय सैन्‍य बलों द्वारा एक पाकिस्‍तानी हवाई क्षेत्र के बर्बाद होने की रिपोर्टिंग की गई है।

पाकिस्‍तान, सोशल मीडिया पर झूठे प्रचार का सहारा ले रहा है। इस कठिन समय में हर सूचना की सावधानीपूर्वक जांच करने की आवश्‍यकता है। अगर आपको संदिग्‍ध सामग्री विशेषकर भारतीय सशस्‍त्र बलों या मौजूदा स्थिति से संबंधित कोई अन्‍य सूचना दिखाई दे, तो आप पीआईबी फैक्‍ट चैक इकाई को सूचित करें।

आप ऐसी सामग्री को व्हाट्सएप नम्‍बर 8799711259 और ईमेल आईडी – Factcheck@pib.gov.in पर भी साझा कर सकते हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *