राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पारा चढ़ने के साथ बृहस्पतिवार को बिजली की अधिकतम मांग 6,780 मेगावाट पहुंच गयी। यह इस मौसम में अबतक की सर्वाधिक मांग है। शहर की प्रमुख विद्युत वितरण कंपनियों बीएसईईएस और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. ने अपने-अपने क्षेत्रों में बिजली की अधिकतम मांग को पूरा करने का दावा किया है।
दिल्ली स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को अपराह्न 3.26 बजे बिजली की अधिकतम मांग 6,780 मेगावाट पहुंच गयी। यह इस मौसम में अबतक की सर्वाधिक मांग है। पिछले साल 16 मई को बिजली की अधिकतम मांग 5,781 मेगावाट थी।
इस बीच, दिल्ली में दिन के समय तेज हवाओं के साथ-साथ लू चलने की भी संभावना है। राजधानी में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।