insamachar

आज की ताजा खबर

Australian cricket legend Steve Smith announced his retirement from ODI cricket
खेल

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने एकदिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने एकदिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। इसके साथ ही उनके 14 वर्ष के शानदार करियर का अध्‍याय समाप्‍त हो गया है। वह टेस्ट और टी-ट्वेंटी क्रिकेट खेलते रहेंगे।

स्‍टीव स्मिथ का यह फैसला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की भारत से चार विकेट से हार के ठीक बाद आया है। स्मिथ 73 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जो उनकी अंतिम एकदिवसीय पारी साबित हुई। स्‍मिथ के 170 एकदिवसीय मैच में 43 दशमलव दो-आठ की औसत और 86 दशमलव नौ-छह की स्ट्राइक रेट से पांच हजार आठ सौ रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए 12वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में अपना करियर समाप्त किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *