insamachar

आज की ताजा खबर

New Zealand won the toss and decided to bat in the second semi-final against South Africa in the ICC Champions Trophy in Lahore
खेल

लाहौर में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका के साथ दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया

लाहौर में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका के साथ दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। दुबई में कल खेले गए सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया।

मंगलवार का दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशी की खबर लेकर के आया। सेमीफइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने भारत को जीत के लिए 265 रन का लक्ष्‍य दिया जिसको भारतीय टीम ने 48 ओवर 1 गेंद में 6 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाकर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने शानदार 84 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। श्रेयस अय्यर ने 45 और के एल राहुल ने 42 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 73 रन और एलेक्स कैरी ने 61 रन की पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके। टीम के मुख्‍य कोच गौतम गंभीर ने टीम के प्रदर्शन पर संतोष व्‍यक्‍त किया और इस बात पर जोर दिया कि काम अभी पूरा नहीं हुआ है।

लाहौर में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में इस समय दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का मुकाबला जारी है। प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला रविवार को होना है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *