insamachar

आज की ताजा खबर

Awareness campaign on Water, Sanitation and Health (WASH) through street play by SM Sehgal Foundation
वायरल न्यूज़

नुक्कड़ नाटक के जरिए जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य (WASH) पर एस एम सहगल फाउंडेशन द्वारा जागरूकता अभियान

उत्तम ग्राम पहल (UGI) कार्यक्रम के तहत एस एम सहगल फाउंडेशन ने राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ ब्लॉक के बहरीपुर और गुज्जरपुर खुर्द गांवों में “स्वच्छता में व्यवहार परिवर्तन” पर फरवरी 18 और 19, 2025 को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समुदाय में स्वच्छता और स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाना था।

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के छात्रों द्वारा प्रस्तुत इस नुक्कड़ नाटक ने प्रभावी रूप से जल, स्वच्छता और स्वच्छता (WASH) के महत्वपूर्ण संदेशों को साझा किया, जिसमें सुरक्षित पेयजल, शौचालय प्रबंधन (ठोस और तरल अपशिष्ट), हाथ धोने का महत्व और मासिक धर्म स्वच्छता जैसे विषय शामिल थे। इस दो दिवसीय आयोजन में 900 से अधिक ग्रामीण शामिल हुए। जिसमें सरपंच अहमद जुबैर, स्कूल प्रधानाचार्य अशोक गोयल, ग्राम विकास समिति और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

प्रत्येक गांव में दो कार्यक्रम आयोजित किए गए, डॉ. विकास झा, प्रिंसिपल लीड, जन भागीदारी एवं स्थायित्व, एस एम सहगल फाउंडेशन ने कहा,”नुक्कड़ नाटक एक प्रभावी संचार माध्यम है, जो सार्वजनिक स्थानों पर लाइव कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता लाने और समुदाय को जोड़ने का कार्य करता है। नाटक के ज़रिए वास्तविक समुदाय-आधारित चुनौतियों और उनके व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत किए गए। नुक्कड़ नाटक जैसे संचार साधन लोगों में व्यवहार परिवर्तन करने का उत्तम प्रयास है जो लोगों को एक स्वस्थ और स्थायी भविष्य के लिए सर्वोत्तम व्यवस्थाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम के अंत में, प्रतिभागियों ने स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की शपथ ली।“

नुक्कड़ नाटक को देखने में अधिक से अधिक समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए स्थानीय सामुदायिक रेडियो कनेक्ट एफ एम 107.8 ने सक्रिय रूप से सहयोग किया। रेडियो के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी प्रसारित की गई ताकि अधिक से अधिक लोग इस शिक्षाप्रद और मनोरंजक नुक्कड़ नाटक का लाभ उठा सकें।

एस एम सहगल फाउंडेशन के बारे में: एस एम सहगल फाउंडेशन ग्रामीण भारत में सकारात्मक सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरर्णीय बदलाव के लिए सामुदायिक नेतृत्व को विकसित करने का कार्य कर रही है ताकि ग्रामीण अंचल का हर व्यक्ति सुरक्षित व समृद्ध जीवन जी सके। फाउंडेशन 13 राज्यों और 2,847 से अधिक गांवों में कार्यरत है और अब तक 5.73 मिलियन लोगों तक अपनी पहुँच बना चुका है।

जल प्रबंधन, कृषि विकास, जन भागीदारी और स्कूली बच्चों के जीवन को सुधारने के प्रयासों हेतु फाउंडेशन कार्यरत है। एस एम सहगल फाउंडेशन ग्रामीण समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *