insamachar

आज की ताजा खबर

Ayodhya Worship performed at Shri Ram Janmabhoomi temple on the occasion of Ram Navami
भारत मुख्य समाचार

अयोध्या: राम नवमी के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा की गई

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: राम नवमी के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा की गई। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या के राम मंदिर में राम नवमी मनाई जा रही है। रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘रामनवमी’ के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। यह पहली रामनवमी है, जब अयोध्या के भव्य और दिव्य राम मंदिर में हमारे राम लला विराजमान हो चुके हैं। रामनवमी के इस उत्सव में आज अयोध्या एक अप्रतिम आनंद में है। 5 शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद आज हमें ये रामनवमी अयोध्या में इस तरह मनाने का सौभाग्य मिला है। यह देशवासियों की इतने वर्षों की कठिन तपस्या, त्याग और बलिदान का सुफल है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *