insamachar

आज की ताजा खबर

aaj ka akhbar hindi Newspaper 17 April 2024
वायरल न्यूज़

आज का अखबार हिंदी 17 अप्रैल 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

छत्‍तीसगढ में हुई मुठभेड को नवभारत टाइम्‍स, हिन्‍दुस्‍तान और जनसत्‍ता ने सुरक्षा बलों की बडी कामयाबी बताया है। राष्‍ट्रीय सहारा कहता है भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये गये हैं।

सर्वोच्च न्‍यायालय की यह टिप्‍पणी की मतपत्र कि व्‍यवस्‍था लागू करना व्‍यवहारिक नहीं लगता, हिन्‍दुस्‍तान में है। पत्र में आगे लिखा है कि तंत्र पर संदेह नहीं होना चाहिए।

जनसत्‍ता ने निर्वाचन आयोग के इस बयान को दिया है कि सभी दलों को समान अवसर देने को प्रतिबद्ध है आयोग।

अमर उजाला ने अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के इस बयान को दिया है कि दुनिया में सबसे तेज रफ्तार से बढ रहा है भारत का सकल घरेलू उत्‍पाद। पत्र आगे लिखता है कि घरेलू मांग में तेजी और कामकाजी उम्र की बढती आबादी से होगा लाभ।

संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम सभी अखबारों में है। हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है शीर्ष दस में है चार बेटियां। दैनिक जागरण ने इसे कामयाबी की राह बताते हुए लिखा है कि एक हजार सोलह सफल उम्‍मीदवारों में तीन सौ 52 महिलाएं।

आज रामनवमी के अवसर पर आयोध्‍या की जगमग सभी अखबारों में सचित्र है। दैनिक भास्कर लिखता है नये घर में पहला जन्‍मोत्‍सव। पत्र आगे लिखता है पांच सौ साल बाद रामलला की आज राजोपचार पूजा। पंजाब केसरी के अनुसार रामनवमी पर आयोध्‍या में रामलला के सूर्य तिलक की तैयारी पूरी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *