insamachar

आज की ताजा खबर

rbi
बिज़नेस

उद्योगों को बैंक कर्ज मार्च में 8.5 प्रतिशत बढ़ा, व्यक्तिगत ऋण वृद्धि घटीः RBI

उद्योग जगत को बैंक से मिलने वाले कर्ज में मार्च महीने में सालाना आधार पर 8.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि व्यक्तिगत ऋण खंड में नरमी देखी गई। रिजर्व बैंक के आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई। एक साल पहले मार्च, 2023 में उद्योग और व्यक्तिगत ऋण खंड में ऋण वृद्धि क्रमशः 5.6 प्रतिशत और 21 प्रतिशत रही थी।

रिजर्व बैंक ने बैंक ऋण संबंधी आंकड़े जारी करते हुए कहा, “प्रमुख उद्योगों में, ‘रसायन और रासायनिक उत्पादों’, ‘खाद्य प्रसंस्करण’ और ‘बुनियादी ढांचे’ के लिए ऋण में वृद्धि मार्च, 2024 में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में बढ़ गई जबकि ‘बुनियादी धातु और धातु उत्पाद’ खंड में नरमी आई।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *