बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पर्व आज देशभर में मनाये जा रहे हैं। इस अवसर पर लोग ज्ञान की देवी मॉं सरस्वती की पूजा करते हैं। बसंत पंचमी का पर्व बसंत के आगमन, नई ऋतु और प्रकृति की सुन्दरता को दर्शाता है।
इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है। सोशल मीडिया पर साझा एक संदेश में राष्ट्रपति मुर्मु ने शिक्षा और ज्ञान से जुड़े इस पर्व पर कामना की है कि य़े पर्व देशवासियों के लिए खुशी, समृद्धि और ज्ञान लेकर आये। आज के दिन के महत्व का उल्लेख करते हुए राष्ट्रपति ने भारत को विश्व के ज्ञान केंद्र के रूप में स्थापित करने की प्रार्थना की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा: “सभी देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं।”