भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी-ट्वेंटी विश्व कप जीतने वाली टीम के लिए एक सौ पच्चीस करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान असाधारण प्रतिभा, कौशल और खेल भावना का परिचय दिया। उन्होंने सभी खिलाडियों, कोच और सहयोगी स्टाफ को इस असाधारण उपलब्धि पर बधाई दी।
insamachar
आज की ताजा खबर