insamachar

आज की ताजा खबर

More than 3 crore 50 lakh devotees took a dip during the Makar-Sankranti Amrit Snan at the Maha Kumbh in Prayagraj
भारत मुख्य समाचार

प्रयागराज महाकुंभ में कल मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की व्‍यवस्‍था की गई

प्रयागराज महाकुंभ में कल मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की व्‍यवस्‍था की गई है। परेड ग्राउंड स्थित केंद्रीय अस्पताल, किसी भी स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।

प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने श्रद्धालुओं की स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में सौ बिस्‍तरों वाला केन्‍द्रीय अस्‍पताल स्‍थापित किया है। इसके अलावा, किसी भी स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए विशेष स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को भी तैनात किया गया है। केन्‍द्रीय अस्‍पताल के नोडल अधिकारी डॉक्‍टर गौरव दुबे ने बताया कि मौनी अमावस्या को देखते हुए, अस्पतालों में डॉक्टरों और एंबुलेंस की संख्या को बढ़ा दिया गया है।

इसके अलावा 80 आयुष डॉक्टरों की एक टीम, 20 ओपीडी केंद्रों पर, चौबीस घंटे चिकित्सा सेवा प्रदान कर रही है। इन अस्पतालों में दी जाने वाली सभी चिकित्सा सेवाएँ, निःशुल्क हैं।

इस बीच, रेलवे ने मौनी अमावस्या के अवसर पर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए व्यापक उपाय किए हैं। प्रयागराज रेलवे डिवीजन ने प्रयागराज जंक्शन, नैनी, छिवकी और सूबेदारगंज सहित शहर के सभी स्टेशनों पर यात्रियों के प्रवेश और निकास के लिए एक अनूठी योजना लागू की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *