insamachar

आज की ताजा खबर

Bihar cabinet headed by Chief Minister Nitish Kumar today recommended dissolution of the state cabinet
भारत

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज राज्य मंत्रिमंडल को भंग करने की सिफारिश की

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज राज्य मंत्रिमंडल को भंग करने की सिफारिश की गई। वर्तमान सरकार की अंतिम मंत्रिमंडल बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान को मंत्रिमंडल भंग करने संबंधी एक पत्र सौंपा।

बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह बीस नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। इस बड़े आयोजन को देखते हुए गांधी मैदान के आसपास सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है। कल एनडीए विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गठबंधन के विधायक दल का नेता चुने जाने की संभावना है। इसके बाद ही एनडीए के विधायक दल के नए नेता की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा और विधायकों की सूची राज्‍यपाल को सौंपी जाएगी।

इस बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि कल भाजपा के नवनिर्वाचित 89 विधायकों की बैठक पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में होगी। इस बैठक में भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा। डॉ. जायसवाल ने बताया कि इसके बाद एनडीए के पांचों घटक दलों की संयुक्त बैठक होगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *