बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज राज्य मंत्रिमंडल को भंग करने की सिफारिश की गई। वर्तमान सरकार की अंतिम मंत्रिमंडल बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान को मंत्रिमंडल भंग करने संबंधी एक पत्र सौंपा।
बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह बीस नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। इस बड़े आयोजन को देखते हुए गांधी मैदान के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कल एनडीए विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गठबंधन के विधायक दल का नेता चुने जाने की संभावना है। इसके बाद ही एनडीए के विधायक दल के नए नेता की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा और विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपी जाएगी।
इस बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि कल भाजपा के नवनिर्वाचित 89 विधायकों की बैठक पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में होगी। इस बैठक में भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा। डॉ. जायसवाल ने बताया कि इसके बाद एनडीए के पांचों घटक दलों की संयुक्त बैठक होगी।





