insamachar

आज की ताजा खबर

Delhi Assembly Election Results BJP leading on 48 seats and Aam Aadmi Party leading on 22 seats
चुनाव भारत मुख्य समाचार

दिल्ली में भाजपा 27 साल बाद सरकार बनाने जा रही है, बहुमत का आंकड़ा किया पार

भाजपा 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है क्योंकि उसने 36 सीटों का बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव परिणाम की ताजा स्थिति के अनुसार अभी तक 40 नतीजे घोषित हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने 27 सीटें जीती हैं और 21 सीटों पर उसके उम्‍मीदवार आगे चल रहे हैं। आम आदमी को अभी तक 13 सीटें मिली हैं और 9 सीटों पर उसके उम्‍मीदवार आगे हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने आदर्श नगर, रिठाला, मंगोलपुरी, शालीमार बाग, शकूर बस्‍ती, त्रिनगर, वजीरपुर, मॉडल टाऊन, मोतीनगर, राजौरी गार्डन, हरीनगर, नजफगढ़, राजेन्‍द्र नगर, जंगपुरा, कस्‍तूरबा नगर, छत्‍तरपुर, संगम विहार, ग्रेटर कैलाश, पटपड़गंज, लक्ष्‍मीनगर, विश्‍वास नगर, कृष्‍णा नगर, गांधी नगर, रोहतास नगर और मुस्‍तफाबाद सीट जीत ली है।

आम आदमी पार्टी ने किराड़ी, सुलतानपुर माजरा, सदर बाजार, चांदनी चौक, मटिया महल, बल्‍लीमारन, तिलक नगर, दिल्‍ली कैंट, अम्‍बेडकर नगर, तुगलकबाद, कोंडली, सीलमपुर और बाबरपुर सीट जीती है। दिल्‍ली के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव हार गए हैं। चुनाव हारने वाले आम आदमी पार्टी के अन्‍य नेताओं में सत्‍येन्‍द्र जैन और सौरभ भारद्वाज शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली चुनाव 2025 पर ट्वीट किया, “जनशक्ति सर्वोपरि है। विकास की जीत हुई, सुशासन की जीत हुई। मैं भाजपा को मिले इस शानदार और ऐतिहासिक जनादेश के लिए दिल्ली के अपने प्यारे भाइयों और बहनों को नमन करता हूं। यह हमारी गारंटी है कि हम दिल्ली के विकास, लोगों के जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार लाने और यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की प्रमुख भूमिका हो।”

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, “हम जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, जिसके साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है। लोगों ने हमें जो 10 साल दिए, उसमें हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि के क्षेत्र में काम किया। अब लोगों ने जो फैसला हमें दिया है, उसके साथ हम न केवल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि जनता की सेवा करते रहेंगे। मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बहुत शानदार चुनाव लड़ने की बधाई देता हूं…”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *