insamachar

आज की ताजा खबर

Bihar is celebrating its 113th foundation day today
भारत

बिहार आज अपना 113वां स्थापना दिवस बना रहा है

बिहार आज अपना 113वां स्थापना दिवस बना रहा है। ब्रिटिश काल के दौरान वर्ष 1912 में 22 मार्च को बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग होकर बिहार नए राज्य के रूप में अस्त्तिव में आया था। इस दिन को बिहार दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष बिहार दिवस का विषय है- उन्नत बिहार, विकसित बिहार है।

इस अवसर पर पूरे राज्य में बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मु्ख्य आयोजन पटना के गांधी मैदान में होगा, जहां मु्ख्यमंत्री नितीश कुमार तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभांरभ करेंगे।

राज्‍य के गौरव और उपलब्धियों का उत्‍सव मनाने के लिए मुख्‍यमंत्री नितीश कुमार ने 2010 में बिहार दिवस की परंपरा शुरू की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार दिवस पर बिहार के लोगों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की समृद्ध विरासत, भारतीय इतिहास में इसके योगदान और राज्य के विकास को आगे बढ़ाने में राज्य के लोगों की अथक भावना की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा; “वीरों और महान विभूतियों की पावन धरती बिहार के अपने सभी भाई-बहनों को बिहार दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। भारतीय इतिहास को गौरवान्वित करने वाला हमारा यह प्रदेश आज अपनी विकास यात्रा के जिस महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है, उसमें यहां के परिश्रमी और प्रतिभाशाली बिहारवासियों की अहम भागीदारी है। हमारी संस्कृति और परंपरा के केंद्र-बिंदु रहे अपने इस राज्य के चौतरफा विकास के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *