insamachar

आज की ताजा खबर

Bill Gates met PM Narendra Modi in New Delhi today
भारत

बिल गेट्स ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

बिल गेट्स ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। बिल गेट्स ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ भारत के विकास, 2047 तक विकसित भारत बनाने के मार्ग तथा स्वास्थ्य, कृषि, एआई और उन अन्य क्षेत्रों में रोमांचक प्रगति के बारे में बहुत अच्छी चर्चा की, जो आज प्रभाव पैदा कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने बिल गेट्स के साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में तकनीक, नवाचार और स्थिरता सहित विविध मुद्दों पर बात की।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया; “हमेशा की तरह, बिल गेट्स के साथ शानदार बैठक हुई। हमने आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में तकनीक, नवाचार और स्थिरता सहित विविध मुद्दों पर बात की।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *