insamachar

आज की ताजा खबर

World leaders congratulate PM Modi and BJP on their third consecutive victory in Lok Sabha elections
चुनाव भारत मुख्य समाचार

NDA ने लोकसभा चुनावों में 292 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया; 240 सीट जीतकर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी

भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने 2024 के लोकसभा चुनाव में 292 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। सभी 543 लोकसभा सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। भाजपा ने अकेले 240 सीटें जीती हैं। तेलुगु देशम को 16 और जनता दल यूनाईटेड को 12 सीटें मिली हैं। आई.एन डी.आई ए गठबंधन को 233 सीटें मिली हैं। अन्य के खाते में 18 सीटें गयी हैं। कांग्रेस को 99 सीटें हासिल की है जबकि समाजवादी पार्टी को 37 सीटें मिलीं और तृणमूल कांग्रेस को 29 डीएमके 22 सीटें जीतने में कामयाब रही।

जीतने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में वाराणसी से प्रधानमंत्री और भाजपा नेता नरेंद्र मोदी, गांधीनगर से केंद्रीय मंत्री अमित शाह, कोटा से ओम बिड़ला, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, गुना से भारतीय जनता पार्टी नेता ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, मैनपुरी सीट से डिंपल यादव और आसनसोल से टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा.शामिल हैं।

हारने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में खूंटी से भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अमेठी से स्मृति ईरानी, ​​बारामूला से नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला और अनंतनाग सीट से पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि लोगों ने लगातार तीसरी बार एनडीए गठबंधन पर विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है और यह देश के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि है। उन्‍होंने जीत को संविधान में विश्‍वास और सबका साथ सबका विकास का मंत्र बताया। हम सभी ने पूरी ईमानदारी से काम किया। 2019 में इसी प्रयास पर विश्‍वास व्‍यक्‍त करते हुए देश ने दोबारा प्रचंड जनादेश दिया। इसके बाद एनडीए का दूसरा कार्यकाल विकास और विरासत की गारंटी बन गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए भविष्य की रणनीति तय करने के लिए राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की आज राजधानी में बैठक होगी। लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने मीडिया से कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी के प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी। श्री पासवान ने कहा कि वह इस बैठक में हिस्‍सा लेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *