भारत

BIS और गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने मानकीकृत कृषि प्रदर्शन फार्म (SADF) के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) और गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (GBPUAT) ने भारत में अपनी तरह के पहले ‘मानकीकृत कृषि प्रदर्शन फार्म’ (SADF) के विकास की सुविधा के लिए एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

एमओयू पर 24 जुलाई, 2024 को जीबीपीयूएटी के कुलपति डॉ. एम.एस. चौहान और रजिस्ट्रार डॉ. दीपा विनय सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। डॉ. अजीत कुमार नैन, अनुसंधान निदेशक और जीबीपीयूएटी के विभिन्न कॉलेजों के डीन, जीबीपीयूएटी में बीआईएस अध्यक्ष डॉ. एस.बी. सिंह इस मौके पर मौजूद थे।

इस कार्यक्रम में राजीव पी, उप महानिदेशक (उत्तर), सौरभ तिवारी, निदेशक और प्रमुख, बीआईएस देहरादून और बीआईएस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। यह समझौता ज्ञापन एसएडीएफ विकसित करने के लिए बीआईएस और देश के किसी कृषि विश्वविद्यालय के बीच पहले सहयोग का प्रतीक है।

एमओयू के संभावित लाभों पर जोर देते हुए, बीआईएस के महानिदेशक, प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा, “जीबीपीयूएटी के साथ यह साझेदारी एक बड़ा कदम है। यह भारतीय मानकों को एकीकृत करके कृषि प्रथाओं को बढ़ाएगी, किसानों को लाभ पहुंचाएगी और कृषि इनोवेशन को आगे बढ़ाएगी। हम इस साझेदारी का कृषि क्षेत्र और व्यापक समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव देखने के लिए उत्सुक हैं।”

इस समझौता ज्ञापन का प्राथमिक उद्देश्य बीआईएस के सहयोग से जीबीपीयूएटी में एसएडीएफ विकसित करना है। ये फार्म भारतीय मानकों के अनुसार विभिन्न कृषि पद्धतियों और नई प्रौद्योगिकियों के परीक्षण और कार्यान्वयन के लिए प्रायोगिक स्थलों के रूप में काम करेंगे। तेज गति से विकास के संबंध में, यह बताया गया कि कुलपति ने जीबीपीयूएटी में संबंधित अधिकारियों को परियोजना पर तुरंत काम शुरू करने और बीआईएस को निर्धारित आवधिकता के अनुसार सूचित करते हुए नियमित रूप से परिणामों की रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है।

जीबीपीयूएटी के साथ यह साझेदारी मानकीकृत कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने और कृषि उत्पादकता और स्थिरता को बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Editor

Recent Posts

राष्‍ट्र, आज महान क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह को उनके 86वें बलिदान दिवस पर श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहा है

राष्‍ट्र, आज महान क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह को उनके 86वें बलिदान दिवस पर श्रद्धाजंलि अर्पित…

3 घंटे ago

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने “प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना” (PMKSY) के लिए 1920 करोड़ रुपये के अतिरिक्त परिव्यय सहित कुल 6520 करोड़ रुपये के परिव्यय को स्वीकृति दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज 15वें वित्त आयोग चक्र (एफसीसी)…

3 घंटे ago

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम को दो हजार करोड़ रुपये की केंद्रीय अनुदान सहायता योजना को स्वीकृति दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम को 2025-26…

4 घंटे ago

कैबिनेट ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और झारखंड राज्यों के 13 जिलों को कवर करने वाली चार मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को अनुमति दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज रेल मंत्रालय…

4 घंटे ago

प्रधानमंत्री मोदी और UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद ने व्यापक रणनीतिक भागीदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद…

7 घंटे ago