insamachar

आज की ताजा खबर

BJP appointed Nirmala Sitharaman and Vijay Rupani as observers to select the leader of the legislative party in Maharashtra
चुनाव भारत

भाजपा ने महाराष्‍ट्र में विधायक दल का नेता चुनने के लिए निर्मला सीतारामन और विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक बनाया

महाराष्‍ट्र में विधायक दल का नेता चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने केन्‍द्रीय वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन और गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी को पार्टी का केन्‍द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्‍त किया है। ये प्रेक्षक भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव की निगरानी करेंगे। भाजपा संसदीय बोर्ड ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को होगा।

महाराष्‍ट्र में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्‍व वाले महायुति गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की है। भाजपा 132 सीटों के साथ 288 सदस्यीय विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। उसके सहयोगी दल एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 57 सीटें मिली हैं और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 41 सीटें मिली हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *