insamachar

आज की ताजा खबर

Home Minister Amit Shah inaugurated a total of 19 different developmental works at a cost of Rs 194 crore and performed bhoomi pujan of 8 works in Kalol, Gandhinagar
भारत मुख्य समाचार

गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर के कलोल में 194 करोड़ रूपये की लागत से कुल 19 विभिन्न विकासात्मक कार्यों का लोकार्पण और 8 कार्यों का भूमिपूजन किया

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर के कलोल में 194 करोड़ रूपये की लागत से कुल 19 विभिन्न विकासात्मक कार्यों का लोकार्पण और 8 कार्यों का भूमिपूजन किया।

अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के समय छोटे-छोटे विकास कार्यों को कराने के लिए भी खासी मेहनत करनी पड़ती थी लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 194 करोड़ रूपये के विकास कार्य एक ही दिन में और एक ही क्षेत्र में आसानी से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में कई जगह अंडरपास बनाकर रास्तों को छोटा करने का काम किया गया है। हर गांव में स्कूल की जर्जर इमारतों को तोड़कर नई कक्षाएं बनवाई गई हैं। इसके साथ ही, कलोल और साणंद को जोड़कर छह लेन का बड़ा रास्ता बनाने के काम का भी आज भूमि पूजन हुआ है।

अमित शाह ने कहा कि आज गांधीनगर तालुका के तहत हर गांव की गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक लड्डू बांटने, आंगनवाडी की लड़कियों को नये कपड़े देने और भजनमंडलियों को भजन के साधन देने के कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि यहां ये विकास कार्य इसीलिए संभव हो सके हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उनकी पार्टी की सरकार लंबे समय से यहां काम कर रही है। अमित शाह ने कहा कि विकास की यह नई संस्कृति नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए शुरू की थी।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश की जनता से जो कहा, उसे कर दिखाया। अयोध्या में भव्य राममंदिर बनाने का कार्य मोदी जी ने किया। उन्होंने कहा कि इस देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को उखाड़ फेंकने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। गुजरात के पुत्र नरेन्द्र मोदी जी ने 05 अगस्त, 2019 के दिन कश्मीर से धारा 370 हटा दी। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के इस निर्णय से दुनिया में संदेश गया कि भारत की जनता के लिए भारत माता का सम्मान सर्वोच्च है। कश्मीर के जिस लाल चौक पर तिरंगा लहराने के लिए सेना की सुरक्षा की ज़रूरत पड़ती थी, आज वहां शांति से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शोभा यात्रा निकलती है। उन्होंने कहा कि 2 करोड़ 80 लाख पर्यटकों ने कश्मीर की यात्रा की और वहां के कुदरती सौंदर्य का लुत्फ उठाया। देशभर में यह परिवर्तन प्रधानमंत्री मोदी जी के कर्मठ, सतत, जागृत और संवेदनशील नेतृत्व के कारण संभव हुआ है।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है और 2027 में हम निश्चित रूप से तीसरे नंबर पर पहुँच जायेंगे। उन्होंने कहा कि 2047 में देश की आज़ादी की शताब्दी तक हम भारत को पूर्ण विकसित और विश्व में हर क्षेत्र में सर्वप्रथम बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि आज गुजरात सहित पूरे भारत में आमूलचूल परिवर्तन हो रहे है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने जिस विकास यात्रा को शुरू किया था, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल जी ने उसी गति से उस यात्रा को जारी रखा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *