भारतीय जनता पार्टी ने अपने लोकसभा सदस्यों को व्हिप जारी कर उन्हें आज निचले सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने बताया कि व्हिप इसलिए जारी किया गया है क्योंकि सदन में केंद्रीय बजट के संबंध में विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर गिलोटिन लागू करने की योजना है। विधायी भाषा में गिलोटिन का मतलब कुछ मंत्रालयों/विभागों की अनुदान मांगों को बिना चर्चा के सामूहिक रूप से पारित करना होता है।
insamachar
आज की ताजा खबर