insamachar

आज की ताजा खबर

Pema Khandu sworn in as Chief Minister of Arunachal Pradesh
भारत मुख्य समाचार

पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता पेमा खांडू ने लगातार तीसरी बार आज अरूणाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली। ईटानगर में आयोजित समारोह में पेमा खांडू के साथ 11 अन्‍य विधायकों को भी मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई।

अरुणाचल प्रदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता पेमा खांडू ने आज तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। ईटानगर के डीके कन्वेंशन हॉल में आयोजित समारोह में उनके साथ 11 अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली। अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल के.टी. परनाइक ने मुख्यमंत्री और राज्य के अन्य कैबिनेट मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, रविशंकर प्रसाद, असम और सिक्किम के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू तथा अरुणाचल पूर्व संसदीय क्षेत्र के सांसद तापिर गाओ उपस्थित थे। मीडिया से बात करते हुए पेमा खांडू ने कहा कि राज्य सरकार राज्य के विकास के लिए पार्टी के चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने का काम करेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पेमा खांडू को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने शपथ लेने वाले अन्य मंत्रियों को भी बधाई दी। उन्होंने और भी तीव्र गति से विकास सुनिश्चित करके जनसेवा के लिए उनके भविष्य के प्रयासों के लिए भी शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कियाः “पेमा खांडू जी को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी लोगों को भी मैं बधाई देना चाहूंगा। लोगों की सेवा करने के उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। यह टीम सुनिश्चित करेगी कि राज्य का विकास और भी तीव्र गति से हो।”

पेमा खांडू ने कल शाम राजभवन में राज्‍यपाल के.टी. पटनायक से भेंट की और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्‍यपाल ने उन्‍हें नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। इससे पहले कल दिन में पेमा खांडू को सर्वसम्मति से अरूणाचल प्रदेश भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में केन्‍द्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और तरूण चुघ उपस्थि‍त थे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *