AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले के खिलाफ भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया
दिल्ली: AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले के खिलाफ भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “मुख्यमंत्री आवास में यह घटना घटी है, मुख्यमंत्री वहां मौजूद थे तो वे सामने आकर अपनी चुप्पी तोड़े, उन्होंने चूड़ियां क्यों पहन रखी है? वे जवाब दें कि उनके घर में जो घटना घटी उसके लिए जिम्मेदार कौन है और वे क्या कार्रवाई कर रहे हैं। इस घटना को 50 घंटे हो गए संज्ञान लेने में कितना समय लगता है? अरविंद केजरीवाल के सामने यह घटना घटी है और वे खुद संदेह के घेरे में हैं इसलिए वे अपनी चुप्पी नहीं तोड़ रहे।”
भाजपा ने आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालिवाल के साथ दुर्व्यवहार के मुद्दे पर पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाया है। नई दिल्ली में भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल को उनके निवास पर हुई घटना के पीछे का सच लोगों को बताना चाहिए। उन्होंने अरविन्द केजरीवाल से पूछा कि स्वाति मालिवाल के साथ कथित रूप दुर्व्यवहार करने वाले उनके निजी सहायक बिभव कुमार के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है।