सीमा सुरक्षा बल ने पठानकोट अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान के एक घुसपैठिए को मार कर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया
सीमा सुरक्षा बल ने आज तड़के पठानकोट में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। हमारे संवाददाता ने सीमा सुरक्षा बल जम्मू फ्रंटियर जनसंपर्क अधिकारी के हवाले से बताया कि बल के जवानों ने पठानकोट सेक्टर में ताशपतन सीमा चौकी के पास घुसपैठिए को भारतीय सीमा में प्रवेश करने की चेष्टा करते हुए मार गिराया।