भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने नई दिल्ली में पहले खो-खो विश्व कप में खिताब जीतकर इतिहास रचा
भारत की पुरुष और महिला टीमों ने पहला खो-खो विश्वकप खिताब जीत लिया है। कल नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने उत्कृष्ट रणनीति और शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
खो-खो विश्वकप में भारत की महिला और पुरुष टीमों ने विश्व कप खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल के खिलाफ फाइनल मैच 54-36 के स्कोर से जीता और भारतीय महिला टीम ने फाइनल में नेपाल को 78-40 से पराजित किया। भारतीय पुरुष टीम के कप्तान प्रतीक वायकर ने कहा कि एक कप्तान के तौर पर यह गौरवपूर्ण और अविस्मरणीय क्षण है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहला खो-खो विश्वकप जीतने वाली भारत की पुरुष और महिला टीमों को बधाई दी है।