insamachar

आज की ताजा खबर

BPCL to build new refinery, India eyeing oil deal with Russia, other countries - Hardeep Singh Puri
बिज़नेस

BPCL बनाएगी नयी रिफाइनरी, भारत की रूस, अन्य देशों के साथ तेल सौदे पर नजर: हरदीप सिंह पुरी

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को दूसरी बार मंत्रालय का कार्यभार संभाला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) एक नयी तेल रिफाइनरी बनाने पर विचार कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल में अपनी प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की आयात निर्भरता को कम करने के लिए अधिक तेल और गैस की खोज और उत्पादन पर जोर दिया जाएगा।

इसके अलावा सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में हरित हाइड्रोजन, प्राकृतिक गैस और रिफाइनिंग तथा पेट्रोरसायन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल के वर्षों में नागरिकों के लिए ऊर्जा की उपलब्धता, किफायत और स्थिरता सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि भारत ने रूस सहित आपूर्ति के अपने स्रोतों में विविधता लाने का काम किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *