insamachar

आज की ताजा खबर

Britain suspends trade talks with Israel over deteriorating situation in Gaza
अंतर्राष्ट्रीय

गाजा में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए ब्रिटेन ने इजराइल के साथ व्यापार वार्ता स्थगित की

गाजा में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए ब्रिटेन ने इजराइल के साथ व्‍यापार वार्ता स्‍थगित कर दी है। इस संबंध में इजराइली राजदूतों को जानकारी दे दी गई है और पश्चिमी किनारे पर गैर-कानूनी तौर पर रह रहे लोगों पर नए प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने गाज़ा में की गई इजराइल की सैन्‍य कार्रवाई को अनुचित बताते हुए कहा है कि इजराइल द्वारा गाज़ा के लोगों के लिए सहायता बाधित करने से एक बड़ा मानवीय संकट उत्‍पन्‍न हो गया है। उधर, इजराइल ने ब्रिटेन की इस कार्रवाई को खारिज करते हुए कहा है कि वो बाहरी दबाव में अपनी सुरक्षा नीतियों में कोई बदलाव नहीं करेगा।

इस बीच, यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की ब्रसल्‍स में हुई बैठक में इजराइल के साथ व्‍यापार समझौतों की समीक्षा पर सहमति बन गई है। यूरोपीय संघ के देश इजराइल के सबसे बड़े व्‍यापारिक सहयोगी है। यूरोपीय संघ के कुल व्‍यापार में से 32 प्रतिशत व्‍यापार इजराइल के साथ होता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *