insamachar

आज की ताजा खबर

British Foreign Secretary David Lammy meets Prime Minister Narendra Modi in New Delhi
अंतर्राष्ट्रीय भारत

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कल शाम नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ब्रिटेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने परस्पर लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिए जाने की तत्परता का स्वागत किया।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री के रूप में पहली भारत यात्रा में डेविड लैमी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की। डेविड लैमी ने विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर के साथ बातचीत में भारत-ब्रिटेन वर्चुअल शिखर सम्मेलन 2021 के दौरान सहमत रोड मैप 2030 की भी समीक्षा की और अब तक हुई प्रगति पर संतोष व्‍यक्‍त किया।

दोनों देशों ने व्यापार और निवेश, रक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नवाचार, जलवायु परिवर्तन और हरित ऊर्जा जैसे प्राथमिकता क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया तथा ब्रिटेन-भारत प्रौद्योगिकी सुरक्षा पहल आरंभ किये जाने का स्‍वागत किया।

भारत और ब्रिटेन ने विदेश व्यापार समझौता वार्ता में हुई महत्वपूर्ण प्रगति की सराहना की और जल्‍द से जल्‍द परस्पर लाभकारी निष्कर्ष पर पहुंचने की आशा व्‍यक्‍त की। बैठक के दौरान डॉक्‍टर जयशंकर और डेविड लैमी ने परस्पर हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया।

ब्रिटेन में नई सरकार के गठन के बाद वहां के विदेश मंत्री की भारत यात्रा दोनों देशों के बीच संबंध और व्यापक रणनीतिक भागीदारी मजबूत करने की प्रतिबद्धता दर्शाती है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *