insamachar

आज की ताजा खबर

अंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ धमकी की आलोचना की

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा कि ग्रीनलैंड को लेकर सहयोगी देशों पर अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की ओर से लगाए जाने वाले टैरिफ की कड़ी आलोचना की है।

उन्होंने कहा कि धमकी देना पूरी तरह से गलत है और व्यापार संघर्ष किसी के हित में नहीं है। लंदन में एक संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री स्टारमर ने कहा कि ब्रिटेन आर्कटिक द्वीप के भविष्य का फैसला करने के ग्रीनलैंड और डेनमार्क के मौलिक अधिकार का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन यूरोप, नाटो और अमरीका में सहयोगी देशों के साथ मिलकर काम करेगा और बातचीत जारी रखेगा।

पिछले शनिवार को डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह ब्रिटेन सहित आठ यूरोपीय देशों से प्राप्त वस्तुओं पर फरवरी से 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाएंगे। उन्होंने संकेत दिया कि ये टैरिफ पिछले सप्ताह यूरोपीय देशों के ग्रीनलैंड में प्रतीकात्मक संख्या में सैनिकों की तैनाती के प्रतिशोध में लगाए गए हैं। उन्होंने तर्क दिया कि रूस और चीन नाटो सहयोगी डेनमार्क के अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र पर कब्जा करने की कोशिश कर सकते हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *