ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया है। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मृत्यु के बाद यह फैसला किया गया है। रईसी 2021 में देश के राष्ट्रपति बने थे। उनकी मृत्यु पर पांच दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। वर्तमान व्यवस्था के अनुसार राष्ट्रपति के पद के लिए 50 दिन के अन्दर चुनाव कराने होंगे।
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अब्दुल्ला हियान और उनके साथ अधिकारियों का एक समूह ईरान के उत्तर पश्चिमी हिस्से में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए हैं। समाचार एजेंसी इरना ने ईरान की रेड क्रिसेंट सोसायटी के हवाले से बताया है कि हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है और घटना स्थल पर किसी के जीवित होने का कोई संकेत नहीं है।
हेलीकॉप्टर ने कल दोपहर देश के उत्तरी हिस्से में घने कोहरे से हो रही कठिनाईयों के बाद हार्ड लैंडिंग की थी। उस समय राष्ट्रपति रईसी अजरबैजान की यात्रा के बाद वापस ईरान लौट रहे थे। रईसी 2021 से ईरान के राष्ट्रपति पद पर थे।