कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार से हलफनामा मांगा
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भारत-बंगलादेश सीमा पर बाड़ लगाने के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल सरकार से हलफ़नामा मांगा है। न्यायालय में दायर जनहित याचिका में बंगलादेश सीमा से लगे खुले क्षेत्रों में कंटीले तार की बाड़ लगाए जाने की मांग की गई है। पश्चिम बंगाल में देश की लगभग दो हजार दो सौ सोलह किलोमीटर की सीमा बंगलादेश के साथ लगी है। इस दायरे में कई स्थानों पर बाड़ नहीं होने की वजह से घुसपैठ और तस्करी की घटनाओं की खबर है। केंद्र सरकार के अपर महान्यायवादी अशोक चक्रवर्ती ने न्यायालय को बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार इस मुद्दे पर केंद्र के साथ सहयोग नहीं कर रही है और बाड़ लगाने के लिए भूमि अधिग्रहण को प्रति गंभीर नहीं है।




