insamachar

आज की ताजा खबर

Election of new Lok Sabha Speaker today; NDA has nominated Om Birla and India Alliance has nominated K. Suresh
भारत

लोक सभा अध्यक्ष ताशकंद में अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) की 150वीं सभा में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला 5 से 9 अप्रैल, 2025 तक ताशकंद में आयोजित हो रही अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) की 150वीं सभा में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे ।

भारतीय संसदीय शिष्टमंडल में राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश; संसद सदस्य भर्तृहरि महताब; अनुराग सिंह ठाकुर; विष्णु दयाल राम; अपराजिता सारंगी; डॉ. सस्मित पात्रा; अशोक कुमार मित्तल; किरण चौधरी; लता वानखेड़े; बिजुली कलिता मेधी; तथा लोक सभा के महासचिव, उत्पल कुमार सिंह और राज्य सभा के महासचिव, पी. सी. मोदी शामिल हैं।

ओम बिरला “सामाजिक विकास और न्याय हेतु संसदीय कार्रवाई” विषय पर आम चर्चा के दौरान सभा को संबोधित करेंगे।

भारतीय संसदीय शिष्टमंडल के सदस्य शासी परिषद, कार्यकारी समिति, स्थायी समितियों सहित आईपीयू के विभिन्न निकायों की बैठकों तथा सभा के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न विषयगत पैनल चर्चाओं में भी भाग लेंगे। सभा में भाग लेने के साथ ही, ओम बिरला अन्य संसदों के समकक्ष पीठासीन अधिकारियों के साथ परस्पर हित के मामलों पर विचार साझा करेंगे। ताशकंद यात्रा के दौरान, ओम बिरला उज्बेकिस्तान में भारतीय समुदाय के लोगों और भारतीय छात्रों के साथ भी बातचीत करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *