दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कल शाम समाप्त हो जाएगा; 5 फरवरी को होगा मतदान, वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कल शाम समाप्त हो जाएगा। राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को पक्ष में करने के प्रयास तेज कर दिये हैं। 70 सदस्यों की विधानसभा के लिए बुधवार पांच फरवरी को मतदान होगा, वोटों की गिनती आठ फरवरी को होगी।
सभी दलों के नेता अपने उम्मीदवारों के पक्ष में रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर आर. के. पुरम में जनसभा को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सदर बाजार में कल एक रेली को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में घृणा और हिंसा तथा प्रेम और भाई-चारे की विचार धाराओं के बीच संघर्ष है।
वहीं, आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने भी कई रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने अपनी पार्टी की सरकार द्वारा दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों और जन सेवाओं में सुधार किए जाने का उल्लेख किया।