लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार तेज हो गया है। मतदान के केवल दो दिन बचे हैं। राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। इस चरण में 17 राज्यों की एक सौ दो लोकसभा सीट और सिक्किम विधानसभा की 32 तथा अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।
प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी असम में एनडीए उम्मीदवारों के प्रचार के लिए आज शाम गुवाहाटी पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कल नलबाड़ी में एक रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज जोरहाट में पार्टी उम्मीदवार गौरव गोगोई के समर्थन में रोड शो करेंगी। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस सप्ताह बराक घाटी में चुनाव प्रचार करेंगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज तमिलनाडु के कृष्णागिरि और तिरुवन्नामलाई में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे और रोड शो करेंगे।
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज दीमापुर में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए नागालैंड जाएंगे।