insamachar

आज की ताजा खबर

Campaigning for the second phase of Lok Sabha elections intensifies, in the second phase, votes will be cast on 88 seats in 13 states on April 26.
चुनाव भारत मुख्य समाचार

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार अभियान तेजी, दूसरे चरण में 13 राज्‍यों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार अभियान तेजी पर है। इस चरण में 13 राज्‍यों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इस महीने की 26 तारीख को दूसरे चरण में केरल की 20 सीट, कर्नाटक की 14, राजस्‍थान की 13, उत्‍तर प्रदेश और महाराष्‍ट्र की आठ-आठ, मध्‍य प्रदेश की सात, असम और बिहार की पांच-पांच, पश्चिम बंगाल और छत्‍तीसगढ की तीन-तीन और त्रिपुरा तथा जम्‍मू-कश्‍मीर में एक-एक सीट के लिए वोट डाल जाएंगे।

आई. एन. डी. आई. ए. गठबंधन और राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सहित सभी राजनीतिक दलों के वरिष्‍ठ नेता और प्रमुख प्रचारक मतदाताओं को लुभाने के लिए देश भर में रैलियां कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने कर्नाटक के बेंगलुरू और चिकबल्‍लापुर तथा महाराष्‍ट्र के परभणी और नांदेड में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। उन्‍होंने 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए 24 घंटे कार्य करने की अपनी वचनबद्धता दोहराई।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने केरल के एरियाड में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्‍होंने आरोप लगाया कि कानून की रक्षा के लिए बनाई गई सरकारी एजेंसियां अब देश में अवैध लुटेरा बन चुकी हैं।

अमरोहा में एक रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अगर आई एन डी आई ए गठबंधन की सरकार बनती है तो किसानों के ऋण माफ कर दिए जाएंगे।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच कल की गई। इस चरण में दस राज्‍यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 94 संसदीय सीटों के लिए 7 मई को मतदान होगा। कल तक नाम वापस लिये जा सकते हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *