कनाडा की पुलिस ने ब्रेम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर हिंसक हमले में एक और गिरफ्तारी की है। ब्रेम्पटन के गोरे रोड पर तीन नवम्बर को एक हिंदू मंदिर पर प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इसकी जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया था।
यह घटना अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हो गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे भारतीय राजनयिकों को डराने-धमकाने कर जानबूझकर किया गया कायराना प्रयास बताया था।
उन्होंने कनाडा में भारतीय समुदाय के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए कनाडा सरकार से न्याय और कानून का शासन बनाए रखने का अनुरोध किया था। टोरंटो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास में सुरक्षा कारणों से कई शिविरों का आयोजन रद्द कर दिया है।