वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण के लिए छह ताप विद्युत संयंत्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली से तीन सौ किलोमीटर के दायरे में स्थित छह ताप विद्युत संयंत्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। ये नोटिस बायोमास को-फायरिंग मानदंडों का अनुपालन न करने के कारण जारी किए गए हैं।
धान की पराली के बाहरी प्रबंधन को बढ़ावा देने, पराली जलाने की घटनाओं को कम करने और एनसीआर तथा आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण में कमी लाने के लिए नियम बनाए गए थे। पिछले वित्त वर्ष में इन विद्युत संयंत्रों की अनुपालन स्थिति संतोषजनक नहीं थी, क्योंकि बायोमास दहन, 3 से 5 प्रतिशत से अधिक के मानदंड से काफी कम रहा। सभी 6 ताप विद्युत संयंत्रों के लिए प्रस्तावित कुल पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति 61 करोड़ रुपये से अधिक है। आयोग ने इन संयंत्रों को 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। आयोग ने स्पष्ट किया कि विद्युत संयंत्रों में बायोमास दहन फसल अवशेषों का प्रभावी प्रबंधन एनसीआर तथा आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण को कम करने का एक महत्वपूर्ण उपाय है।



