insamachar

आज की ताजा खबर

CBI
भारत

CBI ने रिश्‍वतखोरी के मामले में दिल्‍ली के राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल के दो डॉक्‍टर सहित ग्‍यारह लोगों को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने दिल्‍ली के राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल में मेडिकल जालसाजी का पर्दाफाश करते हुए दो डॉक्‍टर सहित ग्‍यारह लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर चिकित्‍सा उपकरणों की आपूर्ति करने वालों से पैसे लेने, अपॉइंटमेंट तय करने के लिए रोगियों से रिश्‍वत लेने और फर्जी चिकित्‍सा प्रमाण पत्र बनाने के आरोप हैं। सीबीआई ने इनसे संबंधित 15 स्‍थानों पर छापेमारी और एफआईआर दर्ज की।

अधिकारियों ने बताया कि ‘बायोट्रॉनिक्स’ के क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक आकर्षण गुलाटी और नर्स शालू शर्मा की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 11 हो गई है। इसमें दो हृदय रोग विशेषज्ञ और तीन अस्पताल सहायक कर्मचारी शामिल हैं, जिन्हें बुधवार को हिरासत में लिया गया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *